टिहरी गढ़वाल के तोताघाटी पर आज सुबह सेल्फी ले रहे युवक मिंटू का पैर फिसल जाने के कारण वह 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर निवासी मिंटू पुत्र दिलीप मंडल को तोताघाटी पर पहाड़ी के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी लेने के दौरान युवक खाई में जा गिरा। गहरी खाई में गिरने के चलते युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर जांच की जा रही है। युवक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। दरअसल, पर्यटक अपनी लापरवाही के चलते काल के गाल में समा जाते हैं, आज फिर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ गंवा दिया।