चमोली के कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में बैंक कैशियर की मौत हो गई। बैंक कैशियर अपनी स्कूटी से ग्वालदम से थराली जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, जिला सहकारी बैंक के ग्वालदम शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत रतगांव निवासी 35 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्वालदम से थराली की ओर जाते समय लोल्टी धारी के समीप अचानक ही अपनी स्कूटी से नियंत्रण खो बैठे, हादसे में उन्हें गंभीर चोट लगी जिससे वे घायल हो गए, जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घायल विक्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी है, बैंक कैशियर की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
दुखद: कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटर दुर्घटना में बैंक कैशियर की मौत

Leave a Comment Leave a Comment