देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज प्रदेश में अब तक 60 और मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 1145 हो गई है।
आज देहरादून से 35, टिहरी से 10, नैनीताल से 10, पौड़ी गढ़वाल से चार और उत्तरकाशी से एक मामला सामने आया है, एक कोरोना पॉजिस्टिव केस प्राइवेट लेब में भी पाया गया है इस तरह प्रदेश में कुल 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती मुजफ्फरनगर निवासी एक 25 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला की कल रात मौत हो गई। महिला को डायरिया की शिकायत थी, और 1 जून को एम्स में भर्ती हुई थी।
आज एम्स में ही मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक की मौत की खबर भी आई है। उसे सांस की बीमारी थी और वह दो जून को अस्पताल में भर्ती हुआ था। बुधवार को युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे युवक ने दम तोड़ दिया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि स्टेट सर्विलांस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सूचना कर दी गई है।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, प्रदेश में कोरोना का डबलिंग रेट 9 दिन हो गया, आज कुल चार मरीज ठीक हुए, ये सभी बागेश्वर के हैं। कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 286 हो गई है। नीचे देखिये स्वास्थ्य बुलेटिन और साथ में आज पॉजिटिव मिले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री-
![](https://raibaaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2020/06/helthbut-700x824.jpg)
![](https://raibaaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2020/06/TRAVAL-700x302.jpg)