मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जाकर धुमाकोट बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल सुनील व बालिका आयशा से बात कर उनकी कुशलछेम पूछी। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि घायलों के ईलाज में कोई कसर न छोड़ी जाए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने एम्स अस्पताल में ही भर्ती मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट की कुशलछेम भी पूछी। मुख्यमंत्री ने श्री बिष्ट के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
वहीं मुख्यमंत्री को धुमाकोट बस हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के दौरान जनता के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। एक ग्रामीण महिला तो दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे भारी भरकम सरकारी अमले के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री पर ही भड़क उठी, महिला ने कहा कि जब लोगों के घर उजड़ गए तब आ रहे हो। ” भागो यहां से वरना हम पत्थर मारेंगे। फिर तुम्हें जो मर्जी करना है कर लेना।” महिला ने कहा,- “और दिन क्यों नहीं घूमते हो तुम लोग इधर, बस वोट बनाने के लिए आ जाते हो।”
मुख्यमंत्री ने काफी देर में महिला का शोर सुना तो वो सामने आये। उसके बाद उन्होंने महिला की आवाज के साथ हामी भरी मुस्कान भी दी। उसके बाद वो वहां से आगे निकल गए। बता दें कि शिक्षिका उतरा का मामला पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर उत्तराखंड की राजनीति में अलग ही मोड़ आ गया है। ')}