उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग निवासी केलसु घाटी से अपनी सेवा देने वाले शिक्षक आशीष की सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तारीफ की है मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि – “उत्तरकाशी के GIC भंकोली से शिक्षक श्री आशीष डंगवाल की विदाई के वक्त की ये तस्वीरें बयां करती हैं कि आशीष न सिर्फ एक अच्छे शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्यों का सफल निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षक आशीष आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। समाज को आशीष जैसे लोगों की जरूरत है।”
उत्तरकाशी के GIC भंकोली से शिक्षक आशीष डंगवाल की विदाई के वक्त की ये तस्वीरें बयां करती हैं कि आशीष न सिर्फ एक अच्छे शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्यों का सफल निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षक आशीष आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। pic.twitter.com/xb7kqkEr2X
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2019
आपको बता दें कि आशीष पिछले तीन सालों से उत्तरकाशी के भंकोली गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे । लेकिन पिछले दिनों अचानक आई उनकी ट्रांसफर की खबर से पूरे गांव में मायूसी की लहर दौड़ गई। जिसने भी यह सुना कि आशीष अब गांव को छोड़कर जाने वाले हैं, वह फूट-फूटकर रोने लगा। लेकिन सरकारी आदेश पर आशीष को जाना पड़ा, जिसके बाद गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भी नम आंखों के साथ आशीर्वाद देते हुए आशीष को ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया।
जब उन्होंने उस क्षण की तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो वायरल हो गई पूरे देश में शिक्षक की भूरी-भूरी प्रसंसा देखने को मिली, अब मुख्यमंत्री ने भी शिक्षक की तारीफ करते हुए सराहना की है। उन्होंने कहा कि समाज को आशीष जैसे लोगों की आवश्यकता है। आशीष ने न सिर्फ शिक्षक की भूमिका निभाई समाज के प्रति अपने दायित्यों का सफल निर्वहन भी कर रहे हैं ।
हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}