जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर के नार खास जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवानों के शहीद होने की सूचना है। जिसमें उत्तराखंड के 26 साल के विक्रम सिंह नेगी और 27 साल के योगम्बर सिंह शहीद हो गए। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी टिहरी गढ़वाल के विमन गांव और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के संकरी गांव के रहने वाले हैं। जवानों की शहादत की खबर के बाद से परिवार में मातम पसरा है।
जानकारी के अनुसार, ये दोनों जवान आतंकियों से लोहा लेने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसके बाद सेना द्वारा आंतकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान अभी भी जारी है। सेना का मानना है कि वो उन आतंकियों को नहीं छोड़ेगी, जिन्होंने उनके जवानों पर हमला किया था।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद तलाशी दल लगातार आतंकियों की खोजबीन में जुटी है। विक्रम सिंह और योगंबर सिंह ने आतंकियों से जंग के दौरान साहस का परिचय देते हुए जमकर मुकाबला किया और देश की रक्षा में अपने जान की बाजी लगा दी। आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह को देश उनकी वीरता के लिए याद रखेगा। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की है।