उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक के रिक्त 14 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 05 मार्च से ही आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2024 रखी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विज्ञापन को भली भांति पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा-
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष है, बाकि राज्य सरकार द्वारा दी गई छूटें अनुमन्य हो सकेंगी। ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक पदों की आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2024 है। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2003 के पश्चात् व 02 जुलाई 1982 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान व आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए वेतनमान रु0 44900-142400 (लेवल-07) है। आवेदन शुल्क आरक्षण के प्रावधान के अनुसार है जो निम्नवत दी गई है आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 26 मार्च 2024 है।
ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथियां निम्नवत् है:-
1. विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 05 मार्च, 2024
2. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
3. ऑनलाइन माध्यम (Net Banking/Debit Card/ Credit Card) से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
इच्छुक अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए पात्र हैं वे विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर 05 मार्च, 2024 से दिनांक 26 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।