कभी भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान और उत्तराखंड के मूल निवासी उनमुक्त चंद ने अमेरिका में कमाल की बेटिंग करा शानदार शतक लगाया है। भारत में मौकों की कमी और खिलाड़ियों की भीड़ में खुद को खोता देख उनमुक्त ने इस साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अमेरिकी में टी-20 लीग खेल रहे उनमुक्त ने 69 गेंदों में नाबाद 132 रनों की पारी खेली। उनमुक्त चंद ने महज 52 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 7 छक्के लगाए। मतलब उनमुक्त ने छक्के-चौकों से ही 102 रन बन गए। उन्मुक्त में अमेरिका में इस माइनर क्रिकेट लीग में 53.20 की औसत से उन्होंने अबतक 14 पारियों में 532 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनमुक्त चंद की पहली शतकीय पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ के खड़कू भल्या गांव निवासी उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया था। उन्हें राष्ट्रीय टीम में तो मौके नहीं मिले लेकिन आईपीएल, घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त मौके मिले थी वे यहाँ पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए। उन्होंने फर्स्ट क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए भी गेस्ट प्लेयर के रूप प्रतिभाग किया था।