उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 104779 पहुँच गई है। आज शाम 6:30 बजे प्राप्त हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1233 और नये मामले सामने आये हैं। वहीं, 317 मरीज स्वस्थ हुए। तीन मरीजों की मौत हुई। एक्टिव मामलों की संख्या 6241 पहुँच गई है।
आज 14 अल्मोड़ा, 04 बागेश्वर, 16 चमोली, 04 चम्पावत, 589 देहरादून, 154 हरिद्वार, 129 नैनीताल, 50 पौड़ी, 06 पिथौरागढ़, 16 रुद्रप्रयाग, 58 टिहरी, 90 यूएसनगर, 03 उत्तरकाशी में केस सामने आए। 20244 मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रदेश में आज 519 केंद्रों पर 45 हजार 684 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। साथ ही अभी तक कुल 177811 लोगों को दूसरी डोज लगी। प्रदेश में कुल 1097676 लोगों को पहली डोज लगाईं जा चुकी है।