उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमित केस नहीं आया है। आज स्वास्थ्य विभाग को 186 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, राज्य में अब तक कुल 2593 सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 2210 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 37 है, जिसमें से 9 मरीज बिलकुल ठीक होकर घर लौट चुके हैं यानी 28 केस ही एक्टिव हैं। जांच के लिए भेजे गए 161 नए सैम्पल सहित 348 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।
आज राज्य केबिनेट में कोरोना और लॉकडाउन पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए-
आज राज्य कैबिनेट की बैठक में लॉक डाउन को लेकर अहम फैसले लिए गए, उत्तराखंड में 3 मई तक राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर रोक जारी रहेगी। शादी में 5 लोग शामिल होने की अनुमति मिल सकेगी, राज्य में 3 मई तक शराब की दुकाने नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की इजाजत होगी। इसके लिए डीएम की परमिशन लेनी होगी। पूरे प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
20 अप्रेल इंडस्ट्री कार्यों के लिए छूट होगी, गाइडलाइंस के साथ कार्य की अनुमति और डीएम से इजाजत लेनी होगी निर्माण कार्यों के लिए मज़दूर बाहर से नहीं आएंगे। कंस्ट्रक्टन मैटीरियल की दुकानें खुलवाने के लिए केंद्र सरकार से बात चल रही है। राज्य में कल से सचिवालय और विधानसभा ऑफिस खुल जाएंगे, जिसमे अनु सचिव से ऊपर रैंक के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लॉकडाउन में भारत सरकार ने देहरादून को कोरोना के रेड जोन में रखा है, वहीं, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर को हॉट स्पॉट इलाकों में शामिल किया गया है।