अयोध्या में राम मंदिर के लिए ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है। इस समारोह के दिन कई राज्यों ने सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं। वहीं राज्य के अन्य संस्थाओं में आधे दिन अवकाश रहेगा।
आदेश के अनुसार, राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक/कोषागार/उप कोषागार दिनांक 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को आधे दिन (अपराह्न 2.30 बजे तक) केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगें। उक्त के अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थायें (स्कूल एवं कालेज) दिनांक 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को बन्द रहेंगी।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दिन अयोध्या में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। देश के कई वीवीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार से लेकर राम मंदिर ट्रस्ट तक के पदाधिकारी जी-जान से जुटे हुए हैं।