पहले रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने शानदार शुरुआत की है। टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया, बिहार की टीम 22.1 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड के दीपक धपोला ने 6 विकेट चटकाए। दीपक के अलावा धनराज शर्मा ने 2, सनी राणा ने 1 विकेट लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज उत्तराखंड और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला हो रहा है। टॉस हारकर बिहार की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। पहली पारी के पहले ही ओवर में बिहार के 2 खिलाड़ी आउट हो गए।
वीनू माकंड ट्रॉफी में लीग में एकमात्र मैच हारा उत्तराखंड, शानदार खेल के बाद भी इस वजह से हुई बाहर
दीपक धपोला यहीं नहीं रुके पांचवें ओवर में उन्होंने बिहार को तीसरा झटका दिया। इसके बाद सातवें ओवर में फिर धपोला ने बिहार को चौथा नुकसान दिया। इस तरह एक समय 24 रन पर 4 विकेट गवा दिए।
12.1 ओवर में 36 रन पर 6 विकेट खो चुकी बिहार की टीम को 15.1 ओवर में कप्तान प्रज्ञान ओझा के रूप में बड़ा झटका लगा और बिहार की टीम 22.1 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार की और से सिर्फ तीन खिलाड़ी ही 10 का आकंडा छू सके।
भोजन के समय तक उत्तराखंड ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे। कर्णवीर 25 और कार्तिक शून्य के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद थे। विनीत सक्सेना 7 रन बनाकर आउट हुए। अब पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड एक बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगा।
इस बीच उत्तराखंड ने मात्र तीन बोलर का ही इस्तेमाल किया, देखिए स्कोरकार्ड- क्रिकबज सौजन्य से
')}