UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव हो जाएगा। विद्यार्थी ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित किया। 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। बालकों का पास प्रतिशत 89.59 रहा जबकि बालिकाओं का प्रतिशत 92.54 रहा। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा है, रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए।
12वीं में 82.63 प्रतिशत पास हुए। बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 500 में से 488 अंक लाकर पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, हल्द्वानी की कंचन जोशी ने भी 488 लाकर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 485 अंक के साथ कब्ज़ा किया। ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण व उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 480 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में बागेश्वर जिले का रिजल्ट का रिजल्ट सबसे बढ़िया रहा।
बता दें कि यूके बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इसके बाद मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से दस अप्रैल तक चला था। उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में रिजल्ट इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट-
पिछले साल यानी 2023 में उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 85.17 प्रतिशत रहा था। यह 2022 के मुकाबले 7.7 प्रतिशत अधिक था। इंटरमीडिएट का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 1. 65 प्रतिशत कम रहा था। इंटर में पिछले साल 80.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही पास हुए थे। यह भी गौर करने वाली बात है कि पिछले साल नतीजों की घोषणा के समय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कह दिया था कि अगले साल से 30 अप्रैल को बोर्ड रिजल्ट घोषित होगा।