कोरोना वायरस की वजह से रद्द की गई उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाएं 20 जून से आयोजित की जाएँगी। इसके लिए रामनगर बोर्ड ने डेटशीट भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड बोर्ड को पत्र जारी कर शासन की और से परीक्षा के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।
शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम 17 जून से शुरू करने जा रही है, उसके बाद परीक्षा के परिणामों को भी जल्दी घोषित कर दिया जाएगा। मालूम हो जिन स्कूल में परीक्षा होनी है उन स्कूलों में आजकल क्वारंटीन सेंटर बने ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा की तैयारी के लिए क्वारंटीन सेंटर हटाने की मांग की है, प्रदेश में 15 जून तक सभी क्वारंटीन सेंटर खाली होने की उम्मीद है।
हाईस्कूल के विद्यार्थी को सुबह 8 बजे तो इंटरमीडिएट के छात्रों को 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, इस दौरान अध्यापकों, सहायकों और परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था अनिवार्य होगी। परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
परीक्षा केंद्रों और स्कूलों को पेपर के पहले और पेपर होने के बाद सेनेटाइज किया जाएगा। इससे परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा खत्म होगा।