उत्तराखंड में जन्माष्टमी के लिए 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। यह फैसला पंचांग के आधार पर लिया गया है राज्य सरकार ने इसको लेकर एक शासनादेश जारी किया है। दरअसल, हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है। अष्टमी का प्रवेश 18 अगस्त 2022 की रात 09:21 बजे जबकि यह तिथि 19 अगस्त की रात 10.50 बजे समाप्त हो जाएगी। पंडितों का मानना है कि 18 तारीख को अष्टमी तिथि सूर्योदय के वक्त नहीं होगी, इसलिए 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाना ठीक रहेगा।
Uttarakhand declares August 19 as a public holiday for the occasion of Janmashtami instead of the earlier decided August 18 pic.twitter.com/SXAH1zEj0f
— Raibaar Uttarakhand (@raibaaruttara) August 17, 2022