उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 1600 रिक्त पदों तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 400 रिक्त पदों अर्थात कुल 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 8 नवंबर 2024 से 29 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। तदोपरांत शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।
इन पदों के लिए वेतनमान रू0 21,700-रू0 69,100 (लेवल-03) जबकि आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तक है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता में उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल द्वारा मान्य इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। इसके अलावा उत्तराखण्ड जनपदीय पुलिस आरक्षी (पुरूष) व उत्तराखण्ड आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के समस्त पात्र अभ्यर्थियों की अर्हकारी प्रकृति की शारीरिक मानक परीक्षा ली जायेगी।