उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में आज 71 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3608 पहुच गयी है। आज 70 लोगों के ठीक होने की खबर है इस तरह 2856 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। उत्तराखंड में अभी भी 671 एक्टिव मरीज है और 49 लोगो की कोरोना से मौत हो गयी है।
आज ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 38 कोरोना संक्रमित मिले, इसके अलावा अल्मोड़ा से 2, देहरादून से 6, हरिद्वार से 11, नैनीताल से 6, पौड़ी से 5, टिहरी और चमोली से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिलेवार संक्रमित मरीजों की संख्या-
1.अल्मोड़ा में कुल संक्रमित मरीज – 203
2.बागेश्वर में कुल संक्रमित मरीज – 95
3.चमोली में कुल संक्रमित मरीज – 78
4.चंपावत में कुल संक्रमित मरीज – 71
5.देहरादून में कुल संक्रमित मरीज – 878
6.हरिद्वार में कुल संक्रमित मरीज – 376
7.नैनीताल में कुल संक्रमित मरीज – 583
8.पौड़ी गढ़वाल में कुल संक्रमित मरीज – 169
9.पिथौरागढ़ में कुल संक्रमित मरीज – 70
10.रुद्रप्रयाग में कुल संक्रमित मरीज – 67
11.टिहरी गढ़वाल में कुल संक्रमित मरीज – 432
12.उधमसिंह नगर में कुल संक्रमित मरीज – 494
13.उत्तरकाशी में कुल संक्रमित मरीज – 92
इन दो शहरों में लगा 72 घंटे का लॉकडाउन-
ऊधमसिंह नगर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए रुद्रपुर व बाजपुर में भी संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। रुद्रपुर और बाजपुर में आज रात 12 बजे से अगले 72 घंटो के लिए लॉकडॉउन लागू रहेगा। बता दें कि इससे पहले जिल के काशीपुर शहर में भी चार दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
Uttarakhand: Udham Singh Nagar district administration announces total lockdown in Nagar Nigam Rudrapur area and adjacent rural areas – Phool Bagh, Chhatarpur, Matkota, Bindu Khera, Bhamraula and Loharri from 12 am tonight to 12 am of 16th July in the wake of #COVID19.
— ANI (@ANI) July 13, 2020
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।