घरेलू टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की क्रिकेट टीम का चयन किया जा रहा है। हर जिले में ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है । वहीं कई खिलाड़ी गेस्ट प्लेयर के रूप में उत्तराखंड की टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। पिछले सीजन गेस्ट खिलाड़ियों ने ही उत्तराखंड की टीम को काफी मजबूत स्टैंड दिया था।
सीयू के पदाधिकारी भी यही मानते हैं कि टीम को सीनियर टीमों के साथ नॉक आउट मुकाबले खेलने हैं, इसलिए टीम को अनुभवी बनाने के लिए गेस्ट खिलाड़ी के रूप में अधिकतम तीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है । अभी तक मिले आवेदनों के अनुसार, धुरंधर क्रिकेटर कुलदीप हुड्डा, कुलदीप तोमर समेत कुल छह क्रिकेटरों ने उत्तराखंड टीम से गेस्ट प्लेयर के रूप में खेलने की इच्छा जताई है। वहीं सीयू की और से 31 अगस्त तक उत्तराखंड टीम से खेलने वाले गेस्ट प्लेयरों के नामों पर फैसला ले लिया जाएगा।
सितंबर- अक्टूबर में होनी वाली विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप में खेलेगी। टूर्नामेंट प्रतियोगिता के पिछले संस्करण के समान प्रारूप को बनाए रखेगा। टूर्नामेंट में चार ग्रुप होंगे, जिसमें ग्रुप ए, बी और प्लेट ग्रुप में नौ-नौ टीमें होंगी और ग्रुप सी में दस टीमें होंगी। ग्रुप सी की शीर्ष दो टीमें और प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ेंगी टूर्नामेंट में ग्रुप ए और बी की शीर्ष पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।
')}