उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी डॉ. श्रेयशी पोखरियाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, रमेश पोखरियाल निशंक ने ये फोटो शेयर करके बताया है कि मित्रों आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 2024 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है ।
उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है, मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बेटी ने उत्तराखण्ड की उच्च परंपरा को जीवित रखने में योगदान दिया है।
मैं प्रदेश और देश की सभी बेटियों को आह्वान करना चाहता हूं कि उन्हें सेना को बतौर कैरियर चुनकर उत्तराखण्ड और देश को गौरान्वित करना चाहिए।
मित्रों आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 2024 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है । उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है, pic.twitter.com/giNlZ35zYq
— Dr.Ramesh Pokhriyal (@DrRPNishank) December 22, 2018
उनके इस ट्वीट के बाद हजारों लोगों ने उन्हें बधाई संदेश दिया है , आपको बता दें कि हाल ही में
निशंक की बेटी ने बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया था अब उन्होंने
आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 2024 कोर्स को सफलता पूर्वक पास कर लिया ।
श्रेयशी की इस सफलता में राज्यभर में ख़ुशी की लहर है ।
शनिवार को लखनऊ में हुई पासिंग आउट परेड से पासआउट होकर श्रेयशी निशंक सेना में कर्नल बन गई हैं। श्रेयशी की बड़ी बहन अरुषि निशंक का कहना है कि उत्तराखंड में पहले से ही युवाओं में सेना के प्रति उत्साह रहा है।