उत्तराखंड में विदेशी महिला पर्यटक का सामान को लेकर एक ऑटो चालक फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया, साथ ही पर्यटक का सामान पहुंचाने के लिए पुलिस टीम स्वयं अल्मोड़ा पहुंची, जिसके बाद महिला ने अपना सामान पाने के बाद पुलिस टीम का आभार जताया।
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी में उत्तराखंड के जवानों ने ब्रिटेन से भारत घूमने आई महिला पर्यटक का दिल जीत लिया। ब्रिटेन की रहने वाली मैलानी फिलिप ट्रेन से हल्द्वानी आई थीं, अगले दिन उन्हेें उन्हें मेडिटेशन कोर्स के लिए अल्मोड़ा जाना था। रात में उन्हें होटल में रुकना था, इसलिए उन्होंने रेलवे स्टेशन से होटल तक जाने के लिए एक ऑटो बुक किया।
ऑटो वाला विदेशी महिला को होटल में छोड़ने के बहाने गौलापुल ले गया और उनका सामान लेकर फरार हो गया। महिला स्थानीय लोगों की मदद से बनभूलपुरा थाने पहुंची और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आजाद नगर निवासी आरोपी ऑटो चालक नदीम को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर विदेशी महिला का सामान बरामद कर लिया।
महिला ने अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने में असमर्थता जताई तो हल्द्वानी पुलिस ने सामान सकुशल उनके पास अल्मोड़ा पहुंचाने के लिए एक पुलिस टीम भी भेजी। बैग वापस पाकर महिला काफी खुश हुई और मित्र पुलिस का आभार जताया।
')}