उत्तराखंडी लोकगीत और संगीत से हर उत्तराखंडी के दिल में राज करने वाले गढ़रत्न से सम्मानित श्री नरेन्द्र सिंह नेगी को पहला ‘जनश्री सम्मान’
प्रदान किया जाएगा। नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने जो कुछ उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को दिया है वो अमूल्य है। लगभग 5 दशकों तक वो लोगों को अपने संस्कृति से प्रेम और लगाव के गीत गाते रहे। आज भी वो अपने इस काम में जी जान से जुटे हैं।
उनका हर एक गीत उत्तराखंड की माटी से गहरा रिश्ता रखता है। प्रदेश की पहचान में गीत और संगीत बहुमूल्य योगदान होता है। ‘जनश्री सम्मान’ के अलावा भी साथ ही प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी समेत कई अन्य प्रतिभाओं को इस वर्ष का यूथ ऑइकन अवॉर्ड दिया जाएगा। रविवार को हुई यूथ आइकॉन कोर कमेठी की बैठक में ये फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें-आल वेदर रोड का शिलान्यास करने इस दिन उत्तराखंड आयेंगे प्रधानमंत्री
सीएमआई कांफ्रेस हॉल में आयोजित बैठक में संस्था के निदेशक शशि भूषण मैठाणी ने बताया कि पुरस्कार के लिए देशभर से 424 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। चर्चा के बाद 53 नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जिन पर कोर कमेटी चर्चा करेगी। कमेटी इनमें से 20 नाम पुरस्कार के लिए चुनेगी। इस में देश प्रदेश के कई नवयुवकों को सम्मानित किया जाएगा। ')}