जहां एक तरफ समूचे देश प्रदेश में 2022 नए वर्ष के लिए खुशियां बनाई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा के शहीद होने से उनके परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। शुक्रवार को देश की रक्षा करते हुए प्रदेश का एक ओर लाल के शहीद होने की सूचना मिली कि नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए अनारवाला देहरादून निवासी गोरखा राइफल के हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गोरखा राइफल्स में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। वह वर्तमान में नगालैंड में तैनात थे। देर शाम शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शहादत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिसके बाद उनके आवास में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का जमावड़ा लग गया।
शहीद प्रदीप थापा अपने पीछे पत्नी सुजाता थापा, दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए। प्रदीप थापा कुछ महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए हुए थे। और अब उनकी शहादत से उनके परिवार कोहराम मच गया है। उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। बेटा एक साल का है। प्रदीप थापा 20 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए थे ओर 19 सालों से देश की सेवा कर रहे थे। हवलदार प्रदीप का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके पैतृक आवास पहुंच सकता है।