वन्दे सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार विद्यालय की कक्षा 6 की की छात्रा रिया पलडिया के द्वारा निरालांबा चक्रासन मैं विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। पूर्व में यह रिकॉर्ड 15 का था अब उसे 21 से रिया ने उसे तोड़ दिया। इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मिस्टर आलोक लाल कुआं के विधायक माननीय नवीनचंद्र दुमका जी प्रकाश गरजोला उपस्थित रहे।
वैसे रिया निरालांबा चक्रासन को जब वह 1 मिनट में 25 बार करती हैं तो देखने वाले भी अचम्भित रह जाते हैं, अभी तक यह रिकॉर्ड दक्षिण भारत की खुशी के नाम है जो इस आसन को 1 मिनट में 15 बार कर लेती हैं। रिया बचपन से ही योगा, जिम्नास्टिक की शौकीन रही हैं।
रिया के पिता नवीन और मां हेमा की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं, ट्रेनर अमित के मुताबिक रिया शुरू से ही जिम्नास्टिक और योगा आदि की शौकीन रही हैं, लिहाजा उन्हें इसे सीखने में कोई खास दिक्कत सामने नहीं आई । जिसका परिणाम यह है कि आज वे निरालांबा चक्रासन के जरिये विश्व रिकॉर्ड तोडा। जिस उम्र में बच्चे खेलने-कूदने में मस्त रहते हैं, उस उम्र में रिया ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। देखिये उनका यह वीडियो-