देहरादून: केरल में चल रही रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड ने राजस्थान को जीत के लिए 455 रनों का तारगेट दिया है। आज खेल के तीसरे दिन उत्तराखंड ने पहले राजस्थान को 129 रनों पर समेटकर पहली पारी में 208 रनों की बढ़त हासिल की और फिर सात विकेट खोकर 246 रन बनाकर राजस्थान के सामने जीत के लिए 455 रनों का विशाल स्कोर रखा। बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान टीम के कप्तान ने उत्तराखंड टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया था। उत्तराखंड ने पहली पारी में 337 रन बनाये थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 129 रन ही बना सकी। उत्तराखंड की ओर से लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर मयंक मिश्रा ने सात विकेट चटकाए थे। इसके बाद उत्तराखंड की टीम दूसरी पारी में जय बिस्टा के 88 रन और दीक्षाँशु नेगी के 52 नाबाद रनों की बदौलत सात विकेट खोकर 246 रनों पर पारी घोषित कर दी। इस तरह पहली पारी की बढ़त को मिलाकर उत्तराखंड के पास कुल 454 रनों की बढ़त प्राप्त हो गई। अब राजस्थान को जीत के लिए 455 रनों की दरकार है।
रणजी ट्रॉफी: उत्तराखंड ने जीत के लिए राजस्थान के सामने रखा 455 रनों का लक्ष्य
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment