उत्तराखंड में शुक्रवार को छह लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तरप्रदेश में देहरादून के तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में आइसोलेशन में रखा गया है। कल उत्तराखंड में 6 जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले थे, इसमें देहरादून के पांच और एक बाजपुर का जमाती शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी संक्रमित जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे।
कल प्राप्त हुई 98 रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव और 92 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जबकि 138 मामलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है इसके अलावा अगले एक-दो दिन में 5 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। फिलहाल उत्तराखंड में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16 है, अगर उत्तरप्रदेश में भर्ती उत्तराखंड के तीन मरीजों को भी जोड़ दें तो यह संख्या 19 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में तब्लीगी जमात से जुड़े 12 मामले सामने आ चुके हैं। तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
आईआईटी रुड़की ने कम लागत वाला फेस शील्ड विकसित किये
उत्तराखंड में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने COVID19 से सुरक्षा के लिए कम लागत वाला फेस शील्ड विकसित किये हैं। ऋषिकेश AIIMS में फ्रंटलाइन हेल्थकेयर पेशेवरों के लिए इनका निर्माण किया गया है, फेस शील्ड का फ्रेम 3-डी प्रिंटेड है और कोरोना रोगियों के वार्ड में प्रवेश करते समय स्वास्थ्यकर्मी अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ इसका उपयोग कर सकेंगे। बड़े पैमाने पर इसके निर्माण में प्रति शील्ड की लागत मात्र 25 रुपये है।
Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee has developed low-cost face shields for first line healthcare professionals at AIIMS Rishikesh for protection from #COVID19. The frame of face shield is 3D printed: IIT, Roorkee pic.twitter.com/NvKqzRbFl0
— ANI (@ANI) April 4, 2020
')}