द टॉन्सब्रिज स्कूल के देवज्योति चक्रवर्ती ने इकोनॉमिक्स स्ट्रीम में 500 में से 498 अंक हासिल कर उत्तराखंड टॉप किया है। देवज्योति चक्रवर्ती ने 10वीं में देहरादून टॉप किया था। दिलचस्प बात यह है कि चक्रवर्ती की बहन ने इस साल भी एमए (समाजशास्त्र) की परीक्षा में टॉप किया है। वह दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कोर्स कर रही थी।
देवज्योति के पिता दीपांकर चक्रवर्ती पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, जबकि मां दीपानिया स्वतंत्र संपादक हैं। वर्तमान में उनका परिवार इंजीनियर्स एनक्लेव में रहता है। परिवार अब देहरादून में चार साल बिताने के बाद दिल्ली लौट गया है, लेकिन उत्तराखंड में पढ़ाई का शानदार अनुभव देवज्योति चक्रवर्ती अपने साथ ले गए। आगे वो दिल्ली विश्वविद्यालय से ईको ऑनर्स से पढ़ाई करना चाहते हैं। साथ ही वो आईएएस की तैयारी भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि उनका परिवार फुटबॉल मैच देखना बहुत पसंद करता है, देवज्योति चक्रवर्ती भी अच्छे फुटबॉल के खिलाड़ी भी हैं, हालांकि आगे वो आइएएस बन कर जनहित में बेहतर नीतियां बनाना चाहते हैं। बता दें क़ि उन्होंने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में भी देहरादून रीजन में प्रथम स्थान हासिल किया था।