16 अगस्त का दिन और उर्वशी ने वो कर दिखाया जिसे देख हर किसी पहाड़ी का दिल खुस हो जायेगा, उर्वशी ने अपने फेन के बीच उत्तराखंड की वादियों में झंडा फहराकर देश वासियों को शुभकामनाएं दी। उनके एक दिन देरी से शुभकामना देने पर उनके प्रसंशक यही पूछ रहे थे कि 15 अगस्त को तुम थी कहाँ जो 16 अगस्त को बधाई दे रहे हो कहीं तुम इंडिया से बाहर तो नहीं हो ? जी नहीं जनाब उर्वशी उत्तराखंड में अपने घर पर छुट्टी मना रही थी।
पिछले दिनों कोटद्वार में आई आपदा पर उर्वशी ने लोगों के बीच जाकर उनकी मदद की सोमवार को बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौंतेला अपनी मां मीरा रौतेला और पिता मनवर सिंह रौतेला के साथ कौड़िया, लोकमणिपुर और झंडीचौड़ के प्रेमनगर में आपदा प्रभावित इलाके में गईं और उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। अभिनेत्री ने उर्वशी फाउंडेशन की ओर से प्रभावितों को राशन, कपड़े, चद्दरें, साड़ियां, तौलिया आदि प्रदान किए।
उर्वशी के इस प्रयास से उनकी काफी तारीफ की जा रही है उन्होंने उर्वशी फाउंडेशन उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए बनाया है। उत्तराखंड की होने के नाते वो कहीं भी जाकर उत्तराखंड की बात करना नहीं भूलती। वो हर एक क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे देखने की चाहत रखती हैं इसलिए उन्होंने अपने फाउंडेशन के जरिये ये बेडा उठाया है भगवान उनकों असीम सफलताएं दे ताकि वो लोगों के सुख दुःख में ऐसे ही भागिदार बनती रहे ।
यह भी पढ़िये-हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच चलेगी उत्तराखंड की पहली मेट्रो जानिए कब होगा काम पूरा
उत्तराखंड की वादियों में फहराया तिरंगा-
')}