ऋषिकेश से सवारियों को लेकर देवप्रयाग की ओर जा रही एक टाटा सूमो कार चट्टान की चपेट में आ गई। खबर के अनुसार, यात्री प्राकृतिक स्रोत से पानी पीने को बाहर उतरे हुए थे तभी पहाड़ी से अचानक ही पत्थर गिरने लगे और एक मिनट में टाटा सूमो कार चकनाचूर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर घंटों तक सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया तो सूमो का हाल देख हर कोई हैरान रहा गया। तस्वीर में वाहन का नंबर यूके 12 टीए 5252 दिख रहा है। बाद में यह तस्वीर देखकर गाडी में सवार लोग भी स्तब्ध थे।
वाहन स्वामी मनोज रावत ने बताया कि उनकी गाड़ी सवारियों को लेकर व्यासी के समीप पहुंची थी, सड़क पर मलवा आने से उन्होंने गाड़ी रोककर सभी यात्रियों को वाहन से बाहर कर दिया, सभी लोग बाहर प्राकृतिक श्रोत पर पानी पी रहे थे अचानक ही उपर से बड़ी मात्रा में पत्थर गाड़ी के उपर गिरने लगे और देखते देखते ही गाड़ी के परखचे उड़ गए। गनीमत यह रही कि गाडी में कोई सवारी नहीं थी।
हमारे व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।