उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ी जिलों में रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से खेती-बाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है। आज प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धूप खिली है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ इन चार जिलों में पांच मई को भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने पहाड़ों में ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में झक्कड़ की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि 4 मई को अधिकांश स्थानों में हवाओं के साथ हल्की बारिश तथा पहाड़ों में ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा 5 मई को राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान चार जिलों को विशेष कर अलर्ट किया गया है जिसमे नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ शामिल हैं। मौसम साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा 6 मई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 7 मई को राज्य के कुछ स्थानों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।