उत्तराखंड में मानसून अब पूरी तरह से फ़ैल चूका है। अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल मानसून बहुत अधिक प्रभावी रह सकता है जिसके कारण ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, आज भी पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की बौछार पड़ने की संभावना है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने और तीव्र वर्षा के दौर होने का अनुमान है।
बागेश्वर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि देहरादून रुद्रप्रयाग और नैनीताल समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल यानी 25 जून के लिए देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं ननीताल जिले में भारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर झोंकेदार हवाएँ (40-50 कि.मी./घंटा) चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य के अन्य जनपदों में भी कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।