देहरादून : उत्तराखंड में अगले कुछ घंटों में बारिश और बर्फ़बारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी को लेकर चेतवानी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी, 2024 की सांय/रात्रि से 01 फरवरी, 2024 की सांय के दौरान उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के 3000 मीटर व इससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
इसके अतिरिक्त 31 जनवरी, 2024 की सांय/रात्रि से 01 फरवरी, 2024 की सांय के दौरान उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है 2500 मीटर एवं इससे अधिक ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी पांच दिनों तक रहने का अनुमान है। प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बादलों के छाने की संभावना है।