उत्तराखंड की बेटी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उत्तरकाशी जिले के डांडा गांव (बड़कोट )की होनहार बेटी रितिका शाह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं रितिका के लेफ्टिनेंट बनने की सूचना पर उनके गांव और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।
रितिका ने अपनी शुरुआती शिक्षा बड़कोट उत्तरकाशी से हासिल की है साथ ही उन्होंने (रितिका) देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है। रितिका के शिक्षक पिता दिनेश शाह और उनकी माँ नीलिमा शाह को अपनी होनहार बेटी पर गर्व है। पथ-प्रदर्शक शिक्षकगंण एवं राज्य आंदोलनकरी रहे रितिका के दादा गोकुल चंद शाह को भी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। रितिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर युवाओं के लिए मिसाल बनी है।