उत्तरकाशी : कोतवाली मनेरी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, पापड़ गाड के पास से सतेन्द्र नामक युवक को 01 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है, जानकारी के अनुसार, कोतवाली मनेरी व ADTF UKI की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि में स्थान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, पापड़ गाड के पास से सतेन्द्र नामक युवक को 01 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय द्वारा सभी जनपद वासियों विशेषकर युवाओं से नशे के खिलाफ जंग “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।