उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में दर्दनाक हादसे की खबर है। बुधवार देर रात एक डंपर चिन्यालीसौड़ के बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK 07 OB 0673 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में सतीश पुत्र श्याम सिंह (उम्र 38 वर्ष) निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों की पहचान करण सिंह पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी धरासू व रोशन लाल पुत्र सत्य लाल, निवासी बड़ेथी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।