उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को राज्य में एक बार फिर 120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4102 पहुँच गई। 26 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3021 हो गई राज्य में 996 एक्टिव केस हैं।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 2806 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और पूरे प्रदेश से 3617 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए। राज्य में अभी भी कुल 8585 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना से राज्य में एक मौत हुई है। आज उधमसिंह नगर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 51 पहुंच गया है।
उत्तराखंड में राज्यवार टोटल केस और एक्टिव मामले-