देहरादून: डोईवाला की पंचवटी कालोनी में अरविंद पांचाल के 2 छोटे बच्चों को घर में घुसे कोबरा सांप ने काट लिया। दोनों बच्चों को जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, पंचवटी कालोनी निवासी अरविंद पांचाल का 3 साल का बेटा शिवांग और 4 साल की बेटी आसीन को जहरीले कोबरा नाग ने सोते समय डस लिया। घटना की सूचना के बाद आसपास के इलाके सहित कालोनी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।