बल्लेबाज करनवीर कौशल (118) की शतकीय और सौरभ रावत (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में खेले जा रहे मैच में मिजोरम के सामने जीत के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया है। मिजोरम को जीत के लिए 322 रन की दरकार है, उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 321 रन बनाए।
बड़ोदा के मोतीबाग़ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड ने अच्छी शुरुहात की। पहले विकेट के लिए विनीत सक्सेना और करनवीर ने 63 रन जोड़े, विनीत सक्सेना 13 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आर्य सेठी 10 और वैभव भट्ट 1 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए।
चौथे विकेट के लिए 71 रन और छठे विकेट लिए 61 रन की कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां हुई। इस दौरान कप्तान रजत भाटिया ने 19 और सौरभ रावत ने 61 रन की पारी खेली। मलोलन रंगराजन ने 26, दीपक धपोला ने 18 और मयंक मिश्रा ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। सभी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया जिसके चलते उत्तराखंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। मिजोरम की और से तरुवर कोहली ने 6 विकेट चटकाए। ताजा समाचार मिलने तक मिजोरम ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बना लिए थे। मिजोरम जीत के लिए अभी भी 202 रन चाहिए और उनके पास मात्र 60 गेंदे हैं।
मैच की ख़ास बात यह रही कि उत्तराखंड ने टॉस हरने के बाद भी विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है, करनवीर ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक ठोक डाला। वहीं सौरभ रावत ने एक बार फिर अच्छी पारी खेलकर उत्तराखंड को मजबूर स्थिति में पहुंचा दिया। उम्मीद है इस मैच को जीतकर उत्तराखंड क्वाटर फाइनल के लिए अपना दावा पक्का कर लेगी। अगर उत्तराखंड यह मैच जीत जाती है तो विजय हजारे में यह उसकी लगातार पांचवी जीत होगी। ')}