देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश की संभवना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ आने की संभावना है जबकि कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं 30-40 किमी/घंटा अंधड़ चलने की संभावना है जबकि 19 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए राज्य आपातकाल परिचालन केंद्र की ओर से सभी जिलों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।
बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच कुछ जरूरी सलाह भी दी गई है-
कटी हुई उपज (यदि खेत में हो) को सुरक्षित स्थान पर रखें।
गर्जन/आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि/झोंकेदार हवाओं/झक्कड़ के समय घर के अन्दर रहे, खिडकियाँ और दरवाजे बंद रखें।
गर्जन/आकाशीय बिजली के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे।
लोगो को सलाह दी जाती है कि वे गर्जन/आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि।
झोंकेदार हवाओं/झक्कड़ के समय सुरक्षित स्थानों/पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ो के नीचे शरण ना ले।
गर्जन/आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि। झोंकेदार हवाओं के दौरान जानवरों को बाहर न बांधें।
राज्य सरकार के सम्बंधित अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करें।