देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में आज और कल मौसम खराब रहेगा। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि कल यानी 27 फरवरी को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पवात, नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी अगले पांच दिनों के अलर्ट के अनुसार प्रदेश में 1 मार्च से फिर से मौसम करवट लेता दिखाई देगा। यानी प्रदेश में एक मार्च के आसपास भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बता दें कि उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है, मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना व्यक्त की थी जिसका असर देखने को मिल रहा है। पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हुई है जिससे मैदानी इलाकों में भी हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, वैसे देहरादून समेत बाकी मैदानी जिलों में भी कुछ समय के लिए हल्के बादल देखे जा रहे हैं लेकिन बारिश न के बराबर रही है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। खटीमा में अधिकतम 26 डिग्री जबकि न्यूनतम 10 डिग्री रहा। टिहरी, मसूरी, रानीचौरी, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक चला गया।