टिहरी गढ़वाल: विगत दिनों चंडीगढ़ से आये कृषि विभाग के चीफ सेक्रेटरी के देवप्रयाग के पास नहाते समय अनियंत्रित होकर नदी में डूबने की घटना पर SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा घटनास्थल से लेकर सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है पर अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, गुरूवार को हरियाणा कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक गजराज डांडी ऋषिकेश से देवप्रयाग पहुंचे थे। साथ में पत्नी और बेटी भी थीं। अलकनंदा और भागीरथी नदी के संगम तट पर स्नान करते हुए एक पत्थर पर उन्होंने जैसे ही अपना पैर जमाया तो अचानक फिसल गए। इसके बाद वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह देख उनकी बेटी और पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और संगम पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस जल पुलिस श्रीनगर और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की, जानकारी के अनुसार, अभी तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया है। SDRF उत्तराखंड पुलिस का अभी भी सर्च अभियान जारी है वहीं NDRF की टीम को रेस्क्यू में लगाया गया है।