नेहरू युवा केंद्र द्वारा सृष्टि सामाजिक संस्थान के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर 12 वि कक्षा के छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पर्यावरण व जल संरक्षण पर प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मांगल से की गई। बतौर वक्ता के रूप में श्रीमती प्रियंका पुरी महंत व वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल ने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की व कहा कि आज के विद्यार्थी काफ़ी संवेदन शील व जागरूक हैं किंतु उन्हें औरों को भी जागरूक करना होगा और इस आदत से बचना होगा कि मेरे साथ गलत नहीं हो रहा है मैं क्यूं परेशान हूं कल ये परेशानी आपको भी हो सकती है मानव जनित कूड़ा आज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो प्लास्टिक हमारी जमीन को बंजर बना देगा और हम दाने दाने को मोहताज हो जायेंगे।
सांस लेना दूभर हो जायेगा। पीने के पानी की स्थिति भी भयावव हो गई है। अगला विश्व युद्ध कहीं पानी को ले कर न हो। आज जरूरत है कि हमें वर्षा के जल का जितने भी तरीके से संरक्षण कर सकते हैं करने होंगे । कार्यक्रम के मुख्य अथिति केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने बच्चों व उपस्थित सभी को जल शपथ दिलाई और कहा जल है तो कल है हमें आज से ही इसको अपने जीवन में उतारना होगा। बच्चे ही हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं ये ही हमें इस समस्या से निजात दिला सकते। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र व सृष्टि सामाजिक संस्थान को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी आपका विद्यालय में स्वागत है।