उत्तराखंड में भीषण गर्मी से अब राहत मिल सकती है। उत्तराखंड में 27-28 जून तक मानसूनी बारिश की संभावना है, ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 26 जून को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है जबकि 27 जून से पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है।
क्या होगा इम्पेक्ट-
• कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि।
• संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़कों/राजमार्गों में अवरोध/कटाव
• झोंकेदार हवाओं से कच्चे/असुरक्षित मकानों में नुकसान होना ।
• निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति ।
• नालो और नदियों के जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि।
क्या एक्शन लें-
• कटी हुई उपज (यदि खेत में हो) को सुरक्षित स्थान पर रखें।
• नदी नालों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान रहने की जरुरत है।
• भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
• गर्जन/आकाशीय बिजली/ झोंकेदार हवाओं/झक्कड़ के समय घर के अन्दर रहे, खिडकियाँ और दरवाजे बंद रखें ।
• गर्जन/आकाशीय बिजली के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे।
• गर्जन/आकाशीय बिजली/झोंकेदार हवाओं/झक्कड़ के दौरान जानवरों को बाहर न बांधें ।
• लोगो को सलाह दी जाती है कि वे गर्जन/आकाशीय बिजली/झोंकेदार हवाओं/झक्कड़ के समय सुरक्षित स्थानों/पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ो के नीचे शरण ना ले तथा अपने वाहन को सुरक्षित स्थानों में रखें ।
• राज्य सरकार के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाही करने की सलाह दी जाती है।