अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियां जोरों पर है जिसके लिए पंतजलि योगपीठ की ओर से देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है साथ ही जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गोपाल भवन, निकट घण्टाघर, देहरादून में चल रहे प्रातः कालीन निःशुल्क योग शिविर में महिलाएं योग के गुर सीख रही हैं। वहीं योग प्रचारिका मीनाक्षी कोठारी शिविर में महिलाओं को योग के प्राणायाम व आसन की बारिकियां सिखा रही हैं। साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाकर 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में प्रतिभाग करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। इस दौरान योग प्रचारिका मीनाक्षी कोठारी ने अनाथ आश्रम के छात्र-छात्राओं को योग के गुर सिखाये।
योग प्रचारिका मीनाक्षी कोठारी ने बताया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एफआरआई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए पंतजलि योगपीठ निःशुल्क योग कैम्प, जन-जागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार में जुटी है और लोगां को प्रेरित कर किया जा रहा है। ')}