चम्पावत जिले के बनबसा के देशीफार्म निवासी योगेश चंद का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। शनिवार को देहरादून स्थित IMA में अधिकारियों ने उनके कंधों पर स्टार पहनाए। योगेश के पिता कमल चंद भारतीय सेना के सिग्नल कोर से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त रहे हैं, उनकी माता कलावती देवी गृहिणी हैं।
योगेश बनबसा एनएचपीसी से 12वीं करने के बाद 2014 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए लेकिन अफसर बनने की ललक उनके मन में थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई को लगातार जारी रखा। उनकी इस कोशिश का नतीजा यह हुआ कि 2017 में उनका चयन सेना में अफसर के लिए हो गया और कड़ी ट्रेनिंग के बाद 12 जून को उनके कंधों पर कैप्टन ने स्टार लगा उन्हें लेफ्टिनेंट का रैंक प्रदान किया।
योगेश चाहते तो आराम से नौकरी कर अपना गुजारा करते, लेकिन इंसान के अंदर आगे बढ़ने की ललक उसे जरूर कामयाब बनाती है। योगेश ने सबसे सामने यह उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसे प्रेरणा स्रोत सभी को ग्रहण करना चाहिए। आज उन्होंने जो मुकाम पाया उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है, घर से देशभक्ति का जज्बा तो साथ था ही, उनके परिवार में उनके पिता ही नहीं बल्कि उनके छोटे भाई अभय चंद भी सेना में सेवा दे रहे हैं वे 22वीं कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत हैं। संपूर्ण क्षेत्रवासियों ने योगेश के भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।