अल्मोड़ा : सल्ट पुलिस की सघन चैकिंग के दौरान बोरी में 280 पव्वे अवैध देशी शराब ले जा रहा युवक पुलिस की पकड़ में आया है। जानकारी के अनुसार, गुरूवार को चिमटाखाल तिराहा सल्ट में वाहन SKODA कार संख्या UK04R-0900 को चैक करने पर चालक पंकज कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम कोठल गांव पोस्ट तोल्यो तहसील सल्ट जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 03 जूट के बोरों में कुल 06 पेटियों कुल 280 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का कीमती 21000.00 रु0 परिवहन करते हुए बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वाहन को सीज करके आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बोरी में 280 पव्वे अवैध देशी शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment