मुंबई में बुधवार को फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रत्येक प्रदेश की प्रतिभागियों को अपने प्रदेश की डिश बनानी थी अनुकृति को जब ये पता चला तो अनुकृति ने चौसा और झोली बनाना का फैसला लिया उन्होंने जंगोरा की खीर भी बनायीं उन्होंने बताया की जन्गोरा के लिए मुंबई में रहने वाले गढ़वाली लोगों ने मदद की.
उत्तराखंड का खाना आज के समय में देश में ही नहीं बल्कि पुरे संसार में फेमस है जो इक बार खा ले वो कभी नहीं भूलता जब अनुकृति ने खाना परोशा और जजों ने खाना शुरू किया तो अनुकृति की वाह वाही हो गयी जज उँगलियाँ चाटते दिखे अनुकृति ने बताया कि जजों ने उनसे रेसपी भी ली
अनुकृति को करें वोट-
अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया की दावेदार में प्रबल दावेदार हैं लेकिन वोट ही ये फैसला करेंगें कि मिस इंडिया कोन होगी यदि आप चाहते हैं कि उत्तराखंड की बेटी प्रदेश का नाम रोशन करके लौटे तो उसे वोट देना न भूलें यदि आपने वोट दिया है तो भी आप लोगों को जागरूक कर उन्हें वोट दिला सकते हैं यही नहीं वोट देने वाली लिंक को व्ह्ट्सएप और फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं अनुकृति को वोट देने के लिए यहाँ क्लिक करें और वोट सबमिट कर ही बाहर निकलें ')}