आईएससी रिजल्ट 2017 को रिलीज़ हुए जिसमे प्रथम स्थान 398 अंक प्राप्त करनी वाली पश्चिम बंगाल की अनन्या मैती रही ठीक 2 अंक की चूक के साथ उत्तराखंड की एस दीप्ती ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया अनन्या को 400 में से 398 जबकि एस दीप्ति को 400 में से 396 अंक हासिल हुए वो उत्तराखंड में टॉप रही उत्तराखंड की इस टॉपर को इतिहास रचने से मात्र दो अंको से चूक हो गयी
वो तीन साल पहले ऑल इंडिया टॉपर भुवन्या विजय की कहानी दोहराने से दो अंक पीछे रह गयी उन्होंने कंप्यूटर साइंस में 100 अंक, फिजिक्स व गणित में 99-99 अंक हासिल किए हैं। अंग्रेजी में उन्हें 98 अंक प्राप्त हुए हालाँकि दीप्ती अपनी इस सफलता के लिए संतुष्ट हैं उन्होंने कहा इस सफलता के पीछे उनके माता पिता का सहयोग है. ')}