उत्तराखंड में जल्द ही सहायक वन संरक्षक के रिक्त 45 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक वन संरक्षक परीक्षा- 2019 के लिए योग्य अभ्यर्थी 30 जुलाई से आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा 29 सितंबर 2019 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
अभ्यर्थियों का अंतिम चयन प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य, शारीरिक मानक परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। सहायक वन संरक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधितक आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।सहायक वन संरक्षक के कुल 45 रिक्त पदों में से 25 पदों को अनारक्षित किया गया है।
नौ पद अनुसूचित जाति, एक पद अनुसूचित जनजाति, छह पद अन्य पिछड़ा वर्ग और चार पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित लिए गए हैं। आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक परीक्षा का पाठ्यक्रम भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है
')}