देहरादून में 30 इलेक्ट्रिक स्मार्ट सिटी बस का संचालन चार मुख्य रूटों पर जल्द ही शुरू होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 27 बसों का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। बसें वातानुकूलित होने के साथ ही जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी से लैस होगी।
महिला सुरक्षा के लिये बसों में सभी आधुनिक साधन होंगे। ये बसें तय समय पर ही बस स्टॉप पर खड़ी होंगी। ये बसें 40 सीट और 26 सीटों में होगी। शुरूआत में इसके लिये चार रूट तय किये गये हैं। पहला रूट होगा आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-आईएसबीटी- घंटाघर होगा।
दूसरी मुख्य रूट सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर-रिंग रोड-रायपुर होगा। तीसरा रूट आईएसबीटी- रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन-मसूरी डायवर्जन होगा। चौथा रूट आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-कैनाल रोड-आईटी पार्क होगा।
ये बसें सुबह छह बजे से नौ बजे तक संचालित होगी। ये बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। सभी बसों में वीडियो कैमरे होंगे और ये बसें तय बस स्टॉप पर ही रुकेंगी। रास्ते से कहीं भी ये बसें फुटकर सवारी नहीं भरेंगी।
एमडीडीए उपाध्यक्ष और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हमने इस प्रोजेक्ट की पूरी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की थी। बोर्ड से ये प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही बसों की खरीद शुरू हो जाएगा। ये सभी इलेक्ट्रिक बसें आईएसबीटी में ही खड़ी होंगी। जबकि चार्ज होने के लिये आईएसबीटी में पहला चार्जिंग स्टेशन बनेगा। उसके बाद शहर के अन्य स्थानों में भी चार्जिंग स्टेशन बनाया जा सकता है।
')}