उत्तरखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। इस बार प्रदेशवासी अपनी टीम को खुद के मैदान में सपोर्ट कर संकेंगे। उत्तराखंड का पहला रणजी मुकाबला रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बीसीसीआई ने प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल तय कर दिए हैं। इसके तहत राज्य में पांच मुकाबले होंगे। इनमें तीन रायपुर व दो अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। रायपुर स्टेडियम में पहला मुकाबला 1 से 4 नवंबर तक बिहार के साथ होगा।
राज्य सरकार प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित करवाना चाहती थी। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने राज्य क्रिकेट संचालन समिति के समन्वयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी के सामने भी यह ईच्छा जताई थी। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड का पहला मुकाबला एक से चार नवंबर तक रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में बिहार से होगा।
इसके अलावा 6 से 9 दिसंबर तक मेघालय और सात से 10 जनवरी तक मिजोरम के साथ इसी स्टेडियम में मुकाबला होगा। वहीं, 12 से 15 नवंबर तक अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में मणिपुर और 14 से 17 दिसंबर तक नगालैंड से मुकाबला होगा। इसके अलावा अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी और अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के उत्तराखंड में होने वाले मुकाबले के लिए भी आयोजन स्थल घोषित कर दिए गए हैं।
अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले देहरादून और काशीपुर में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के अंतिम आयोजन स्थल घोषित नहीं किए गए हैं। अभी देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी और काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट एकेडमी को संभावित स्थल बताया गया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड 19 से 22 नवंबर तक मणिपुर, 26 से 29 नवंबर तक बिहार, तीन से छह दिसंबर तक मिजोरम, 10 से 13 दिसंबर तक मेघालय, 24 से 27 दिसंबर तक नगालैंड, 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक सिक्किम, सात से 10 जनवरी तक पुडुचेरी और 14 से 17 जनवरी तक अरुणाचल प्रदेश में होंगे। ')}